गिरिडीह
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को चेताडीह स्थित झारखंड रक्षा वाहिनी कार्यालय में होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की एक आपातकालीन बैठक संपन्न की गई। बैठक के दौरान होमगार्डों की पोस्ट बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही कुछ बिचौलियों द्वारा फर्जी संगठन बनाकर कार्यालय पर अनावश्यक दबाव बनाकर गृह रक्षक पर कमान पत्र ओर काम दिलवाने के नाम पर रुपए की वसूली की जा रही है। जिस पर होमगार्ड वेलफेयर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिले के डीएसपी एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों के नाम आवेदन के माध्यम से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। बताया गया कि गृह रक्षकों की संख्या अधिक है और पोस्ट कम रहने के कारण बिचौलियों की मनोबल दिन प्रतिदिन इस तरह के काम करने के लिए बढ़ रहे हैं। वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सहदेव राय नामक एक व्यक्ति जो 6 वर्ष पूर्व सेवा मुक्त हो चुके हैं। लेकिन उनके द्वारा फर्जी संगठन बनाकर कार्यालय के ऊपर दबाव बनाया जाता है। नियम के तहत सेवा मुख्य के बाद कार्यालय के प्रति दबाव बनाना गैरकानूनी है। बताया गया कि सहदेव राय के द्वारा जबरदस्ती कमान बनाने को लेकर 10 से 12 हज़ार रुपए एल की वसूली की जा रही है। जो एक दंडनीय अपराध है। इन्होंने बताया कि सेवा मुक्त के बाद कोई भी कर्मी संगठन नहीं बना सकता है। लेकिन सहदेव राय के द्वारा जबरदस्ती संगठन बनाकर कार्यालय में दबाव बनाया जा रहा है। मौके पर विनोद सिंह, राम बच्चन यादव, रामानंद सिंह,आनंद सिन्हा,भीमदेव राम, चंदन सोलंकी,समेत कई होमगार्ड के जवान मौजूद थे।