रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड स्थित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समन्वयक नवेलश कुमार, बीपीओ अजीत चौधरी व बीपीआरओ संजय कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2018-2019 में मनरेगा के तहत 100 दिनों से अधिक काम पूर्ण करने वाले युवक युवतियों को जागरूक किया गया। इसके अलावा ब्लड बैंक, टेक्नीशियन, इमरजेंसी मेडिकल, टेकनीक समेत अन्य कोर्स के प्रशिक्षण लिए 45 प्रतिभागियों ने अपना नामांकन भी करवाया। जिसमें सखी मंडल से जुड़े सदस्यों के बच्चे भी शामिल है एवं मनरेगा मजदूर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उक्त प्रतिभागियों को स्थान दिलाने की बात कही गई।
मौके पर मनोज कुमार, राजीव रंजन कुमार, विवेक कुमार, विकास कुमार, बसंत कुमार, रियाज अंसारी, रामदेव महतो, सुजीत कुमार एवं दीपक कुमार समेत कई उपस्थित थे।

