रजिस्टर टू का नकल, बिना घूस का अभिलेखागार के पदाधिकारी से मांगने को लेकर किसान मंच के लोग अम्बेडक चौक पर धरना दिए हुए हैं।बुधवार को भी आहरडीह मौजा कमिटी के अध्यक्ष बासुदेव सिंह एवं टाटो कियारी मौजा कमिटी के अध्यक्ष रोहित यादव अपने मौजा के किसानों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर डटे हैं। धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के गिरिडीह जिला अध्यक्ष -सह- अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अभिलेखागार के पदाधिकारी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार को किसान मंच द्वारा दिया गया एक ज्ञापन को दिखाते हैं और कहते हैं कि इसके आधार पर नकल नहीं दिया जा सकता है। पर यह नहीं कहते हैं कि धरना में बैठे हुए किसान नियमानुसार निर्धारित शुल्क के साथ फार्म 17 में अपने व अपने अधिवक्ता के माध्यम से कई बार आवेदन दे चुके हैं।इन्होंने कहा कि अभिलेखागार के पदाधिकारी झूठ बोल कर लोगों को अंधकार में रखना चाहते हैं।जिसे किसान मंच हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा।इधर धरनार्थियों ने कहा कि फार्म 17 में निर्धारित शुल्क के साथ जो आवेदन जमा किया हूं।उसका सारा साक्ष्य ईमलोग के पास मौजूद है। अभिलेखागार के पदाधिकारी सत्य प्रकाश में यदि साहस है तो वह लिखित में यह बात कहें कि आहरडीह मौजा एवं टाटोकियारी मौजा के रजिस्टर टू के नकल हेतु फार्म 17 में निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन नहीं दिया गया है।इन्होंने धरने को लगातार जारी रखने का ऐलान किया।धरना कार्यक्रम में किसान मंच के जिला संरक्षक अजित कुमार सिन्हा, अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष ज्योति सोरेन, भोगतिया लोहारी के अध्यक्ष पुरन सिंह, महुआर के अध्यक्ष कुंजल कुम्हार, दुर्गापुर के अध्यक्ष हेमलाल सिंह, बैदुन निशा, दशरथ यादव सहित किसान मंच के कई लोग उपस्थित रहे।
 
	    	 
                                







 
                

