इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से देशव्यापी अभियान गांव यात्रा के तहत मंगलवार को अंबेडकर चौक पर एक कार्यक्रम किया गया।मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआँव विधायक मनोज मंजिल अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यापर्ण करके इस यात्रा का शुभारंभ किया।बताया गया कि
अपना देश आज़ादी के 75वें साल में प्रवेश कर चुका है और इसी साल देश के नौजवानों के क्रांतिकारी आंदोलन की बुलंद आवाज़ इंक़लाबी नौजवान सभा का 7वां राष्ट्रीय सम्मेलन 10-11 सितंबर को हूल विद्रोह के नायक बिरसा मुंडा, नीलांबर-पीताम्बर, सिद्धो कान्हो की धरती झारखंड में होने जा रहा है।
बताया गया कि यह मुल्क नौजवानों का मुल्क है। यहां आधे से अधिक आवादी 25 साल से कम उम्र के नौजवानों की है और 62% आवादी 15 से 59 उम्र की है।
कोई भी देश अपने नौजवान आवादी को सम्मानजसनक रोजगार देकर ही तरक्की कर सकता है। विकास व विश्वगुरु के शोर के बीच की सच्चाई यह है कि देश में बेरोजगारी व मंहगाई का ये आलम आज़ाद भारत में पहले कभी नहीं हुआ था। 5 ग्राम गांजे की पुड़िया पर दो महीने बहस करने वाली मीडिया के लिए यह कोई सवाल भी नहीं है। सरकार और गोदी मीडिया नौजवानों के बीच नफरत बांटने के कारोबार में मस्त है।
इस यात्रा में इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड संदीप जायसवाल , राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड अखिलेश राज, जिला अध्यक्ष कामरेड सोनू पांडे,जिला सचिव अशोक मिस्त्री जिलाो कोषा अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, भाकपा माले के गिरिडीह शहर प्रभारी कॉमरेड राजेश सिन्हा,सोनू रवानी, आदि लोग शामिल थे।