
रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड अंतर्गत बादीडीह पंचायत के भिखी गांव स्थित दुर्गा मंदिर में चौबीस घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। बताया गया की गांव की सुख शांति व समृद्धि के साथ अच्छी बारिश एवम् अच्छी फसल के लिए अखंड कीर्तन का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। रविवार को अखंड कीर्तन का समापन पूर्णाहूति व भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ।
अखंड कीर्तन आयोजन में मंगरू महतो, रघुनंदन यादव, राजेश यादव, दिलीप कुमार सिंह, वासुदेव यादव, सीताराम यादव, छोटू तुरी, भूषण तुरी, मनोज सिंह, संतोष यादव, लालो महतो, सोनू कुमार यादव व राजेश यादव का अहम योगदान रहा है।