अरगाघाट रोड स्थित जिला नियोजनालय में गुरुवार को भर्ती मेला का आयोजन किया गया।एक दिवसीय चले इस भर्ती मेला आयोजन में गुजरात, हरियाणा की पांच विभिन्न कंपनियों ने अपनी कंपनियों में रिक्त पदों की बहाली के लिए योग्यता अनुसार वैकेंसी सूची जारी की।जिसका लाभ सैकड़ों लोगों ने उठाया।बताया गया कि झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत यह प्लेसमेंट कार्यक्रम किया गया।इस बाबत जिला नियोजन पदाधिकारी गिरिडीह प्रत्यूष शेखर ने बताया की इन कंपनियों में रिक्त पदों पर बहाली के लिए इंटरमीडिएट तक शिक्षा का होना एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में नाम दर्ज होना जरूरी है तथा महिंद्रा प्राइड द्वारा लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिसमें लोगों पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के साथ स्किल डेवलपमेंट का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।ताकि आगे जाकर उन्हें यह काम में आ सके। श्री शेखर ने बताया की कोरोना को लेकर ज्यादा संख्या में लोगों को नहीं बुलाया गया है।लेकिन फिर भी इस कैंप में सैकड़ों की संख्या में लोगों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट की संभावना है।उन्होंने तमाम अभ्यर्थियों से अपील की कि वे यहां चल रही निशुल्क पर्सनैलिटी डेवलपमेंट तथा स्किल डेवलपमेंट कि सात दिवसीय ट्रेनिंग में जरूर हिस्सा लें ताकि वे हर एक तरह से परिपूर्ण हो सके। इस मौके पर गिरिडीह नियोजन पदाधिकारी प्रत्यूष शिखर के अलावा ट्रेनर अमित कुमार सहित संबंधित विभाग के कर्मी मौजूद थे