शहरी क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी आकाश सिंह का चयन केरला के त्रिपुरा में होने वाले पैरा मास्टर राष्ट्रीय इंडोर खेल के लिए किया गया है। मंगलवार को आकाश ने अपने आवास में इस पर प्रसन्नता जाहिर की।बताया गया की आकाश सिंह पूर्व में भी पैरा एथलीट और पैरा क्रिकेट में झारखंड की तरफ से कई मैच खेल चुके हैं।













