डुमरी प्रखण्ड कार्यालय प्रागंण में सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा उपलब्ध करवाए गए अंकेक्षण प्रतिवेदन के आधार क्षेत्रीय कर्मियों पर दर्ज हुए प्राथिमिकी के विरोध में संयुक्त मोर्चा के द्वारा बुधवार को एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया।जिसमें मुख्य मांगे सोशल
ऑडिट दल द्वारा दिए गए अंकेक्षण प्रतिवेदन के आलोक में मुखिया/पंचायत सचिव/ जनसेवक/ग्राम रोजगार सेवक पर हुए प्राथमिकी को अविलम्ब वापस लेने और भविष्य में क्षेत्रिय कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की मांग प्रशासन से की गई।जबकि मांग पूरी नहीं होने पर संयुक्त मोर्चा द्वारा 12 मार्च को डीसी
के समक्ष धरना का कार्यक्रम करने एवं 15 मार्च से
अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने की बात कही गई।धरना से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त के नाम डुमरी
बीडीओ को समर्पित किया गया।इस दौरान मनरेगा कर्मचारी संघ,जनसेवक संघ व पंचायत सचिव संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।
 
	    	 
                                







 
                

