मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मेगजिनिया में रविवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने सरिता कुमारी नामक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस तुरंत एक्शन में आई और जांच पड़ताल में जुट गई।बताया कि गोविंद वर्मा की पत्नी सरिता कुमारी अपने पति के साथ खेत में सब्जी तोड़ने गई थी।सब्जी तोड़ने के बाद यह अपने पति को सब्जीयों को बेचने के लिए बाजार भेज दिया और खुद घर की ओर जाने लगी।बताया जा रहा है कि रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों नें इसे घेरकर इसके साथ जबरजस्ती करने का प्रयास किया।विरोध करने पर इसे चाकू और भुजाली से वार कर घायल कर दिया गया।बताया जा रहा है कि भुजौली से इसके गर्दन के दोनों तरफ हमला किया जिससे गर्दन का काफी हिस्सा कट गया। जब आसपास के लोगों के आने की आवाज आई तो हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। जिसके बाद लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों ने ईसे तुरंत ही सदर अस्पताल लाया। जहां इलाज के दौरान ईसकी मौत हो गई।