गिरिडीह पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 12 साइबर अपराधियों को दबोचा। गुरुवार को पपरवाटांड कार्यालय में प्रेस वार्ता का एसपी दीपक कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी।बताया कि सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने, एयरटेल पेमेंट बैंक के मित्र ऐप के जरिए ठगी करने, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने के अलावा अलग-अलग तरीके से लोगों से ठगी करते थे। इन सभी साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 19 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, पांच बाइक और 2 लाख 19 हजार रुपए नगद बरामद किया है।गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के कोलडीह निवासी पवन कुमार राणा, गांडेय थाना क्षेत्र के भरकुंडा निवासी मोहम्मद शमशाद अंसारी, भरकुंडा के ही सज्जाद अंसारी, गांडेय थाना क्षेत्र के सज्जाद अंसारी, गांडेय थाना क्षेत्र के कुलजारी निवासी सलामत अंसारी, बुढ़ई के झिलुआ निवासी सच्चिदानंद कुमार मंडल, उत्तर प्रदेश के खरगपुरा थाना क्षेत्र के झरीकुंआ निवासी दीपक वर्मा, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया निवासी नितेश कुमार और पंकज कुमार मंडल, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पिपरासिंघा निवासी मुकेश मंडल, गांडेय थाना क्षेत्र के रकसकुटो निवासी निर्मल कुमार मंडल, ताराटांड़ थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर मोड़ निवासी रूपेश मंडल और ताराटांड़ थाना क्षेत्र के झितरी निवासी सोहन शामिल है।एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद महतो, प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि सुबह दे, पुअनि सरोज मंडल, पुअनि गौरव कुमार, सअनि संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेंद्र नाथ महतो, आशुतोष कुमार रंजन एवं हवलदार सुरेश यादव शामिल थे। बता दें कि गिरिडीह में लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई से साइबर अपराध की दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है।