तिसरी प्रखंड के पंदनाटांड गांव के चंदन व अंशु बर्णवाल के हत्या के बाद जमुई जिला के सोनो बर्णवाल समाज की ओर से एकावन हजार रुपये की नगदी राशि का सहयोग गुरुवार को मृतक अंशु के माता अनिता देवी व चन्दन बर्णवाल के पत्नी प्रिया देवी को दी गई ।सोनो बर्णवाल समाज के अध्यक्ष ने कहा दो बरनवाल भाईयों की निर्मम हत्या बिहार के मनवा पहाड़ी मे कर दिया गया था जिससे उनके परिवार मे काफी दायनीय स्थिति हो गई ।पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए झारखंड बिहार के बरनवाल समाज के लोगो ने आर्थिक मदद की है। दो सप्ताह पूर्व बिहार के बटिया बरनवाल समाज एकावन हजार की सहयोग राशि दिया गया था। तिसरी बरनवाल समाज के अध्यक्ष रिन्कु बरनवाल ने कहा मृतक के परिवार मे हर दुख सुख मे तिसरी समाज ही नही बिहार ओर झारखण्ड के बरनवाल समाज भी आगे खड़े रहेंगे। मौके पर सोनो के बर्णवाल युवा समाज के अध्यक्ष अवधेश बर्णवाल उपाध्यक्ष उमेश बर्णवाल,संजय बर्णवाल,मुन्ना बर्णवाल, निरंजन, विवेक टिंकू,संतोष,रितेश बर्णवाल तिसरी समाज के अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल,लक्ष्मण मोदी, मोहन मोदी,बिनोद बरनवाल आदि कई बरनवाल समाज के लोग मौजुद थे।