अभिनेता धर्मेंद्र के 89 वर्ष की उम्र में नि,धन की खबर से बॉलीवुड और फैन्स में शोक की लहर दौड़ गई है। IANS के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र के घर एम्बुलेंस देखे जाने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर आशंका और बढ़ गई थी।
बताया गया कि हाल ही में 12 नवंबर को वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे और वहीं उनका इलाज जारी था। पंजाब के साहनेवाल में जन्मे धर्मेंद्र ने 65 वर्षों के करियर में 300 से अधिक फिल्में कीं और हिंदी सिनेमा को कई यादगार भूमिकाएं दीं। उनके घर के बाहर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान और ईशा देओल सहित कई हस्तियां पहुंची हैं।
मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में सनी देओल ने दी मुखाग्नि
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट में हुआ, जहां उनके बड़े बेटे और सुपरस्टार सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी।।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें श्रद्धांजलि दी













