बेंगाबाद के दामोदरडीह सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। बाद में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम हुआ। युवक की पहचान झलकडीहा निवासी नेहाल सोरेन के रूप में हुई।बताया गया कि यह मोटरसाइकिल से दामोदरडीह से झलकडीहा की ओर जा रहा था। तभी बाइक असंतुलित होकर रोड के किनारे आ कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे यह बुरी तरह से घायल हो गया।बाद में घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही जिंदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ईसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।












