तीसरी थाना क्षेत्र के केंदुआ निवासी सुरेश मरांडी सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। शुक्रवार को इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।बताया गया कि सुरेश मरांडी अपने घर केंदुआ से मोटरसाइकिल लेकर कोदइया जा रहा था।इसी बीच पचरुखी मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने इसे ठोकर मार दी।घटना के बाद आसपास के लोग जुटे और 108 एंबुलेंस बुलाकर इसे सदर अस्पताल भेज दिया जहां इसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।