अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई के द्वारा गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह परिसर में सोमवार को प्रशासनिक भवन के गेट पर तालाबंदी कर नारेबाज़ी किया गया।बताया गया कि पिछले दिनों जारी स्नातक सेमेस्टर वन के परीक्षा परिणाम में त्रुटि है ,जिसके कारण अधिकतर विद्यार्थियों को रिजल्ट में प्रमोटेड कर दिया गया। अभाविप के उज्जवल तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों स्नातक सेमेस्टर वन का रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें अधिकतर विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एग्जाम में अनुपस्थित कर रिजल्ट प्रमोटेड कर दिया गया। जिसके लिए अभाविप ने परीक्षा परिणाम को सुधार हेतु आवेदन दे चुका था। उसके बावजूद भी विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई पहल नहीं किया गया। तब जाकर विवश होकर अभाविप और छात्र छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य गेट में तालाबंदी किया एवं पुनः प्रैक्टिकल एग्जाम लेकर विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी करने की मांग की गई। हालाकी प्राचार्य के आश्वासन के बाद तालाबंदी हटाया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. समीर सरकार ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी एडमिट कार्ड जमा करने के बाद उनका परीक्षा लिया जा सकता है। तालाबंदी कार्यक्रम में अभाविप के नगर मंत्री अक्षय कुमार, कॉलेज मंत्री सुमन चौधरी, शिवम कुमार, शुभम झा, प्रिया कुमारी, आरती कुमारी भारती कुमारी, बिट्टू देव, सागर कुमार, लक्ष्मण वर्मा ,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।












