दीपावली को देखते हुए सदर एसडीओ के निर्देश पर जिले में मिठाई और भोजनालय के सामग्रियों की जांच की जा रही है।सोमवार को अंबेडकर चौक के समीप फूड इंस्पेक्टर दिनेश मरांडी ने नटराज मिस्ठान भंडार और अशोका भोजनालय की जांच की और मिठाई व हल्दी,तेल,मसाला आदि का सैंपल लिया और दुकानदारों को साफ सफाई को लेकर कड़ी चेतावनी दी।