टुंडी रोड के विश्वासडीह स्थित मुंद्रा राइस मिल में प्रबंधन की लापरवाही से हुई कामगार की मौत के बाद मिल के बाहर जोरदार हंगामा हुआ।घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीनाे ने फैक्ट्री के बाहर जम कर हंगामा किया।मौके पर एसडीओ विशालदीप खलखो ने पहुंच कर मुआवजा राशि के लिए फैक्ट्री प्रबंधन को राजी किया जिसके बाद मामला शांत हो सका।