
किसान मंच के सदस्यों ने बस स्टैंड रोड स्थित JMM कार्यालय पहुच कर विधायक प्रतिनिधि को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आया किसान विधायक के द्वार कार्यक्रम के तहत एक ज्ञापन सौपा।मौके पर किसानो ने उपायुक्त समेत अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी, एसी गिरिडीह आदि पर भी इनकी मांगो पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया।