
रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
सतगावां प्रखंड के सीमावर्ती गांवों से मंगलवार की शाम गावां की ओर हाथियों के झुंड के आने की आशंका है। गावां वन विभाग इसे लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है, वहीं ग्रामीणों में भी दशहत का माहौल है। बताया गया कि सबसे पहले गावां के सीमावर्ती क्षेत्र सतगावां में लगभग 8 से 10 हाथियों का झुंड घुस आया। जिसके बाद सतगावां के फारेस्ट टीम ने ढोल नगाड़े और पटाखे जलाकर हाथियों को गांव से निकाला। इसके बाद हाथियो के झुंड ने अपना रुख गावां के जंगल की ओर कर लिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को गांव से दूर भेजने के लिए गुहार लगाई है।
गावां प्रक्षेत्र के वनरक्षी पवन चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने सतगावां फारेस्ट ऑफिस में बात किये, जिससे पता चला कि हाथियों का झुंड अभी सतगावां जंगल में ही है। अगर गावां प्रखंड में घुसती है तो पटाखा व ढोल नगाडा लेकर हाथियो का झुंड भगाने का कोशिश करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए कहा कि रात के समय में जंगल की ओर नही जाए और अपने अपने घर के अंदर की सोये। अगर रात में हाथियो की झुंड गावां जंगल में घुसने की सूचना मिलती है तो तुरंत गावां फारेस्ट आफिस को इसकी सूचना दें।