

रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड के रजकुरा व चिहूटिया में रविवार को डारिया से दर्जनों लोगों की तबीयत बिगड़ी गई थी। जिसके बाद गावां सीएचसी में लाकर बीमार लोगों को भर्ती कराया गया था, जहां से दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ सालिक जमाल ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। सोमवार को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रजकूरा, हिराहरी, नगवां व चिहुटिया गांव में कैम्प लगा कर बीमार लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।
इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद ने बताया की उक्त गांवों में टीम गठित कर लोगों की जांच की गई। जांच में पता चला की जितने भी लोग डारिया बीमार थे, वे सभी संक्रमित खाना खाए थे, जिसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ताजा खाना खाए, आसपास साफ सफाई रखें, दूषित पानी को ना पिए ।
जांच में डॉ हबीबुल्लाह खान, डॉ काजिम खान, डॉ सालिक जमाल एवम् अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।