रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना परिसर में आगामी ईद मिलादुन्नबी त्यौहार को लेकर सोमवार की दोपहर थाना प्रभारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी त्यौहार शांति पूर्वक व सौहार्द माहौल में मनाए। कहा त्यौहार को सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही मनाए। पीर पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म दिन पर जुलूस, डीजे के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध रहेगा। यदि नियमों का उल्लंघन करते कोई पाए गए तो उनके उपर सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग पीर पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म अपने-अपने घरों में रह कर मनाए और उन्हें याद करें। हालांकि बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने प्रशासन को आश्वाशन दिया की त्यौहार को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत ही मनाया जाएगा।
मौके पर जिप सदस्य इमरान अंसारी, ग्राम प्रधान शब्दर अली, मो मंसूर आलम, सौदागर साव, एजाज़ अहमद, मो अयूब समेत कई लोग उपस्थित थे।