उद्घाटन के दौरान वीडियो सुनील प्रजापति ने कहा कि सेवा सदन का उद्घाटन यहां के लोगों को स्वास्थ्य का लाभ देने के मकसद से की गई है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है यह स्थानीय लोगों के लिए वरदान की तरह काम करेगी। वर्तमान में इस क्षेत्र में ऐसे अस्पताल की बहुत जरूरत है जहां लोगों की उचित दर पर बेहतर इलाज हो सके वहीं डॉ अशोक कुमार ने कहा की यहां आयुष्मान कार्ड की भी सुविधा उपलब्ध है तथा कार्ड के तहत निशुल्क इलाज भी किया जाएगा।ओर इस हास्पिटल का मुख्य उद्देश्य यह है कि यहाँ गरीबों को बहुत सारी सुविधाओं का लाभ मिले।
प्रबंधन के अनुसार प्रमोद यादव के द्वारा बताया गया कि अस्पताल में कुल 12 बेड है जिसमे 6 आईसीयू तथा 6 जनरल बेड , ऑक्सीमीटर ,मेडिसिन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है मौके पर मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम अंसारी, समाजसेवी किशोरी साव, सोनू हेंब्रोम, धर्मेंद्र यादव, कुंदन विश्वकर्मा, राहुल यादव, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

