तिसरी/गिरिडीह
तिसरी-तिसरी दुर्गामण्डप में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर धूमधाम से श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई।मंदिर प्रांगण में महिलाये की काफी भीड़ जुट गई।शुबह से दोपहर तक अष्टमी पूजा मनोज पंडित द्वारा की गई ।इस दौरान धनवार विधायक सह झरखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबुलाल मराण्डी ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ तिसरी दुर्गा मंडप में माथा टेके।दुर्गा माता का आशीर्वाद लेने के बाद वापस गांवा चले गये।
तिसरी दुर्गा मंडप में डेकोरेशन सजावट व लाइट काफी आकर्षक रूप से की गई है।लोगो की माने तो दुर्गा मंडप स्थापित के बाद पहली बार पूजा समिति के अध्यक्ष किशोरी साव व उनके सहयोगी द्वारा भव्य पंडाल,तोरण द्वार व लाइट सजावट की गईं।जो आकर्षक का केंद्र बन गया है।मौके पर भाजपा नेता सुनील साह, रामचंद्र ठाकुर,राजेश कुमार, पूजा समिति के किशोरी साव,मुन्ना बरनवाल सहित कई लोग मौजूद थे।
