रिपोर्ट – आनंद बरनवाल
प्लेस – तीसरी, गिरिडीह
तीसरी । तीसरी प्रखंड में भाकपा माले द्वारा लखीमपुर उत्तर प्रदेश में हुए घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को माले ने मोदी सरकार ओर योगी सरकार का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे तीसरी प्रखंड के माले नेता प्रभारी कामरेड जय नारायण यादव और ओर मुन्ना राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की स्थाफा की मांग की गई है ओर आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी करने की मांग की है ओर बताया गया कि इन्ही के द्वारा तीन गाड़ियों से आकर किसानों पर गाड़िया चढ़ाई गई है। इस घटना में चार किसान और चार आम लोगों की मौत हो गई। उन्होंने मंत्री के बेटे पर हत्या का मामला दर्ज करने की अपील करते हुए न्यायालय के द्वारा कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करती है।
कहा कि मोदी सरकार किसानों को लगातार धोका दे रही है और अब हत्या करने पर उतारू है। किसान, महिला, अल्पसंख्यक, अनुबंधकर्मी, मजदूरो के लिए अभिशाप बनी हुई है। कोई खुश नहीं है।
मौके पर माले कार्यकर्ता मंटू शर्मा , मुन्ना राणा , उपेंद्र शर्मा, लालू राय, जागो मरांडी, बालेश्वर यादव, राजेन्दर यादव, राजू साव, बबूलाल यादव, प्रकाश यादव आदि कई लोग उपस्थित थे
