तेलोडीह मुखिया रिजवाना खातून ने जिला प्रशासन से कुस्मांटांड के शमशेर अंसारी को अविलंब अंबेडकर आवास देने की मांग की है। बताया गया की चक्रवात तूफान गुलाब के कारण विगत दिनों आये आंधी पानी में उसका कच्चा मकान छतिग्रस्त हो गया जिस वजह से पीड़ित परिवार बेघर हो गया है।
