
रिपोर्ट – आनन्द बरनवाल
प्लेस – तीसरी, गिरिडीह
इन दिनों आए तूफान और उसमे हुए तेज बारिश ने एक गरीब का मिट्टी का आशियाना पूरी तरह जमींदोज हो गया। आलम यह है कि पूरा परिवार बिना घर के पूरी तरह बेबस और सर छुपाने को मोहताज है।
इस संबंध में बताया जाता है कि तीसरी प्रखंड के भंडारी निवासी उषा देवी का एक छोटा सा मिट्टी का घर था। जो शुक्रवार को हुए तेज मुश्लाधार बारिश में बुरी तरह जमींदोज हो गया। घटना के वक्त वह अपने परिवार के साथ खाना बनाने में जुटी थी। उसी वक्त अचानक जोरदार आवाज के साथ मकान का छत गिरने लगा। किसी तरह भाग कर वे व उनका परिवार अपना जान बचा कर बाहर निकला।
बता दें कि उषा देवी के पति की मृत्यु वर्षों पूर्व हो चुकी है और वे किसी तरह से मेहनत मजदूरी कर व ढिबरा चुन अपने व अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही है।
बताते चलें कि उनके ऊपर आई इस प्राकृतिक आपदा ने उन सब को ना सिर्फ बेघर कर दिया बल्कि उन्हें दाने दाने को भी मोहताज कर दिया है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।