रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
रविवार को राष्ट्रीय यादव सेना गावां प्रखंड कमिटी के द्वारा आशीर्वाद यात्रा पर आए कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपुर्णा देवी का पीला गमछा तथा फूलों का गुच्छा देकर स्वागत किया गया तथा यादव सेना के द्वारा गावां प्रखंड तथा यादव समाज की उत्थान के लिए मांग ज्ञापन पत्र सौंप कर किया। जिसमें मुख्य मांग अहिर रेजिमेंट की स्थापना की मांग सदन करें, गावां में डिग्री कॉलेज की स्थापना तथा भव्य पुस्तकालय का निर्माण शामिल हैं। स्वागत समारोह में राष्ट्रीय यादव सेना के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरदीप निराला, प्रदेश युवा मोर्चा सदस्य जयराम यादव,जिला संरक्षक धानेश्वर यादव, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्र यादव, सचिव मिथिलेश यादव, प्रवक्ता आलोक अकेला ,कैलाश यादव, महेश देशबंधु, कांग्रेस यादव,सरयु यादव, मुनिल यादव, राजेश यादव, मुकेश यादव, समेत कई लोग उपस्थित थे।












