लॉयन्स क्लब ऑफ गिरिडीह एलीट के द्वारा बरगंडा रोड स्तिथ आविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर में एक जांच शिविरका आयोजन किया गया और लोगों के लिपिड प्रोफाइल और डायबिटीज की जांच की गई। कहा गया कि भारत में 77 मिलियन लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। इसलिए लोगों को इससे बचाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है।













