रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना में दर्ज कांड संख्या 58/19 के प्राथमिक अभियुक्त प्रदीप यादव, संतोष यादव, अरविंद यादव तीनों के पिता किसुन यादव व किसुन यादव पिता स्व छोटू यादव को गावां पुलिस ने सोमवार को गावां थाना क्षेत्र के कोनी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया गया ये सभी गंभीर मारपीट के प्राथमिक अभियुक्त हैं।