मोहनपुर की शिवानी कुमारी ने दिल्ली के विवांता में आयोजित टिस्का मिस्टर एंड मिस इंडिया प्रतियोगिता में मिस झारखंड का खिताब जीता है। गुरुवार को शिवानी वापस गिरिडीह लौटी। और कहा कि आगे भी ये मॉडलिंग के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हैं। शिवानी के इस उपलब्धि से इनके घर में खुशी का माहौल है।



