पचंबा के 6 नंबर पैसरबाहियर में कपडा सिलाई दुकान में बीती रात सेंधमारी कर चोरों ने लाखो रूपये के कपड़े और सामानों की चोरी कर ली।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।इधर वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि अशोक रजक और कांग्रेसी नेता लड्डू खान भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से उक्त इलाके में गशती बढ़ाने की मांग की।
