रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में सड़क पर बुधवार को 11000 वोल्ट तार गिरने से माल्डा बाज़ार जा रहे एक वृद्ध महिला समेत एक बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद 108 के एम्बुलेंस के माध्यम से उक्त घायलों को गावां सीएचसी से लाया गया जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरी निवासी 60 वर्षीय कुंती देवी पति राधे प्रसाद यादव व दस वर्षीय रूपेश कुमार पिता रामस्वरूप प्रसाद यादव सिरी निवासी माल्डा बाज़ार से कुछ सामान लाने जा रहे थे तभी महेशपुर में सड़क पर अचानक बिजली का 11000 वोल्ट का तार गिर गया जिसके चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। फिलहाल दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां किया जा रहा है।
