मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेरगी में बीती रात चोरों ने नाना जी का ढाबा नामक प्रतिष्ठान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।इस बाबत भुक्तभोगी रामकुमार वर्मा ने बताया कि चोरों ने दुकान से इनवर्टर,बैटरी,बूफर,गैस चूल्हा, समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली।घटना की लेकर मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया गया है।

