रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में सांप काटने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया। बता दें कि माल्डा निवासी प्रदीप कुमार चौधरी पिता सुखदेव चौधरी उम्र 49 वर्ष शनिवार की देर शाम बाजार से घर वापस लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में किसी विषैले सांप ने उसे डंस लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर होने लगी। जिसे परिजनों ने गावां अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉ काजिम खान ने उसे सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।