
रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड स्थित जमडार पंचायत के वार्ड संख्या 2 के ग्रामीणों के द्वारा शनिवार को अपवर्जन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में ग्रामीणों का कहना था कि जमडार पंचायत के वार्ड संख्या 2 में आगामी पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के निर्वाचन के लिए सीट को एसटी-एससी के लिए आरक्षित कर दिया गया है। जबकि वार्ड संख्या 2 में एसटी-एससी की संख्या न के बराबर है। बैठक में उपस्थित बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने स्थिति का जायजा लेते हुए सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य के सीट को पूर्व की भांति यथावत रहने दिए जाने का आश्वासन दिया गया।
मौके पर ग्राम प्रधान नीलम ज्योति हेम्ब्रम, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक, बीपीआरओ संजय कुमार, पंचायत के वार्ड सदस्य एवं उस क्षेत्र के मतदाता उपस्थित थे।












