जी डी बगड़िया बीएड कॉलेज के NSS ईकाई और सेवा सदन के संयुक्त सहयोग से अजीडीह विवाह भवन में एक निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर,कोरोना टीकाकरण व मलेरिया जागरूकता केंद्र का आयोजन किया गया। बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में चल रहे कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु सामाजिक स्तर पर टीकाकरण व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
