रिपोर्ट :- विकास सिन्हा 
गावां प्रखंड स्थित सशिविमं पिहरा में विश्व हिन्दु परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास वर्णवाल ने की। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पालक प्रवीण चन्द्रा एवम धर्माचार्य कृष्णदेव पांडेय उपस्थित थे।
बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श करते हुए क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाने पर चर्चा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा एवम भारतीय संस्कृति का संवर्धन एक चुनौती बना हुआ है। अपने परिवार को व समाज को सुसंस्कृत बनाने हेतु हम सबों को आगे आने की आवश्यकता है। समाज के दबे कुचले लोगों को भी सम्मान देकर उनका सहयोग करें तभी एक समरस समाज की परिकल्पना को हम सब मूर्त रूप दे सकते है। कहा कि सभी पंचायतों में स्थापना दिवस का आयोजन किया जायेगा।
मौके पर संजय आज़ाद, देवनंदन साव, योगेन्द्र प्रसाद अमित कुमार गुप्ता, बृजनंदन पांडेय, अजित पांडेय, बालकिशुन  साव, विकास पांडेय, प्रयाग साव, संतोष पांडेय उपेन्द्र स्वर्णकार, विकास रंजन, विवेक पंडित, बिरेन्द्र वर्मा ,तरुण कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


 
	    	 
                                









 
                

