रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां सीएचसी का यूनिसेफ की टीम ने बुधवार की सुबह निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण में यूनिसेफ के प्रशांत दास, डॉ दानिश, रॉफी विलियम्स, विपिन कुमार और वर्ल्ड विजन इंडिया के रीजनल कोडिनेटिर नंद जी दुबे शामिल थे।
इस संबंध चिकित्सा प्रभारी डॉ चन्द्र मोहन ने बताया की यूनिसेफ टीम द्वारा गावां सीएचसी का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में ओपीडी, कोविड अस्पताल, कोविड चाइल्ड वार्ड, मीटिंग हॉल और अस्पताल के बाहर लगे फूल क्यारी आदि का निरक्षण किया गया साथ ही टीम को कुछ मामूली कमियां मिली जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया।














