रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड स्थित बिरने पंचायत के
आलमपुर में हुज़ूर अतीक ए मिल्लत का 18 वां सालाना उर्स धूम धाम से मनाया गया। हालांकि लॉकडाउन का असर साफ दिखाई दिया।पिछले वर्ष पूर्ण लोकडॉन होने के कारण नहीं मनाया जा सका। कार्यक्रम में दूर दूर से अलीमों का आना हुआ जिसमें राँची से सैयद नज़रुल हसन हाशमी, सैयद बदरुल हसन, शरफुद्दीन जौनपुरी, देवघर से मौलाना मुख्तार, फ़िरोज अंबर, मौलाना एजाज़ आलमपुरी, बिरने उप मुखिया नकीब राजा, शमशीर आलम, कोलकाता से मो शाहिद, वहाब खान, धीरज सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत पाक ए कुरान के पाठ से किया गया। बाद में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन मौलाना मुस्तकीम अतिकी ने किया।
मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।

