गिरिडीह पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाई सनसनीखेज वारदात
गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के संतुरपी जंगल में 18 नवंबर की सुबह एक युवक का श,व मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। जांच में यह मामला ट्रक लूटकर ड्राइवर की ह,त्या का निकला। मृ,तक की पहचान बिहार के खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के लदौरा निवासी धीरज कुमार यादव (पिता– फुलेन यादव) के रूप में हुई।
घटना के बाद बगोदर थाना में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पुलिस की तेज कार्रवाई, तीन मुख्य आरोपी गिर,फ्तार
गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर एएसपी बगोदर-सरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ह,त्या कांड का उद्भेदन कर तीन अभियुक्तों को गिर,फ्तार कर लिया।
गिर,फ्तार आरोपितों में शामिल हैं:
जैनुल खान उर्फ अरमान (27) – हुसैन नगर, बगोदर
दाउद खान (19) – हुसैन नगर, बगोदर
द्वारिका सिंह (29) – मरिचा गांव, समस्तीपुर (बिहार)
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि जैनुल और दाउद मृतक को पहले से जानते थे। उन्होंने अन्य साथियों के साथ मिलकर धीरज को बगोदर बुलाया और ट्रक लूटने की साजिश रची।
जंगल में ले जाकर लोहे की रॉड से हत्या
योजना के तहत धीरज को शराब और गांजा का सेवन कराया गया। इसके बाद उसे संतुरपी जंगल ले जाया गया और वहां लोहे की रॉड से पीट-पीटकर ह,त्या कर दी। वारदात के बाद श,व को वहीं फेंककर आरोपी लूटा हुआ ट्रक लेकर फरार हो गए।
हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधी ट्रक को दुमका-हसडीहा टोल के पास छोड़कर भाग गए।
ह,त्या में इस्तेमाल रॉड, कपड़े और GPS बरामद
गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने कई अहम साक्ष्य बरामद किए, जिनमें शामिल हैं:
छड़ लदा ट्रक
ह,त्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड
मृ,तक के कपड़े, बैग, मोबाइल, पैसे
ट्रक से निकाला गया GPS सिस्टम
पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
इस त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी आपराधिक साजिश का पर्दाफाश किया है। गिरिडीह पुलिस का यह कदम इलाके में अपराधियों के मनोबल पर करारा प्रहार माना जा रहा है।












