नए परिसदन भवन में पहुंचते ही मिला गर्मजोशी भरा स्वागत
गिरिडीह में रविवार दोपहर गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन का आगमन बेहद खास रहा। दोपहर 12 बजे जैसे ही वे नए परिसदन भवन पहुंचीं, वहां पहले से मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार, डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कल्पना सोरेन के स्वागत में फूल-मालाओं, जयकारों और उत्साह की कोई कमी नहीं दिखी। पूरा परिसर एक उत्सवी माहौल में बदल गया।
अधिकारियों से की चर्चा, फिर कार्यक्रम स्थल के लिए हुईं प्रस्थान
नया परिसदन भवन पहुंचने के बाद कल्पना मुर्मू सोरेन ने कुछ देर पदाधिकारियों और मंत्री सुदिव्य कुमार के साथ बैठक की। क्षेत्रीय विकास, योजनाओं की स्थिति और कार्यक्रमों को लेकर संक्षिप्त चर्चा के बाद वे आगे के कार्यक्रम के लिए निकल पड़ीं।
इसके बाद कल्पना सोरेन और मंत्री सुदिव्य कुमार बेऱदोंगा पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। यह कार्यक्रम लोगों तक सरकारी योजनाओं को सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
कल्पना सोरेन के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त और व्यवस्थित रखी थी। नए परिसदन भवन से लेकर बेऱदोंगा पंचायत तक पुलिस बल सक्रिय रहा। एसपी डॉ. विमल कुमार की देखरेख में सुरक्षा टीम पूरी मुस्तैदी से तैनात रही, जिसके कारण पूरा दौरा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहा।
कार्यक्रम से ग्रामीणों को बड़ी उम्मीदें
ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि इस कार्यक्रम के जरिए उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और योजनाओं का लाभ तेजी से मिल सकेगा।












