गिरिडीह जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र के बन बिसनपुरा गांव में शनिवार दोपहर दर्दनाक हाद,सा हो गया। खेत में धान कटाई कर रहे 55 वर्षीय किसान जगदेव महतो उर्फ जागो महतो को जंगली हाथी ने हमला कर कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौ,त हो गई। अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और हाथियों को भगाने की व्यवस्था की मांग को लेकर मुआवजा से बेंगाबाद–चतरो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
घटना की सूचना मिलते ही सियाटांड़ के मुखिया महेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और वन विभाग अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराने की पहल की। उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए तत्काल सहायता दिलाई और हाथियों को क्षेत्र से हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की












