कहासुनी से शुरू हुआ विवाद, बन गया हिंसक टकराव
गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बदगुन्दा गांव में बुधवार सुबह कार्तिक उद्यापन शोभा यात्रा के दौरान बड़ा बवाल हो गया। सुबह करीब 9 बजे मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और देखते-देखते दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चलने लगे। अचानक हुई इस झड़प से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।
डीसी-एसपी ने मौके पर पहुंचकर संभाला हालात
घटना की जानकारी मिलते ही डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. बिमल कुमार और एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए तत्परता दिखाई और भीड़ को तितर-बितर किया।
सूत्रों के अनुसार, इस झड़प में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लोगों को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

जांच जारी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीसी और एसपी ने बताया कि यह विवाद दो व्यक्तियों के आपसी झगड़े से शुरू हुआ, जो बाद में सामूहिक टकराव में बदल गया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच जारी है, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
प्रशासन की अपील
गांडेय प्रशासन ने कहा है — “अफवाहों पर ध्यान न दें, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”













