अवैध कोयला तस्करी पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई
गिरिडीह जिले के बनियाडीह स्थित सीसीएल क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास मंगलवार सुबह पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सुबह करीब 6 बजे शुरू हुए इस अभियान के दौरान, पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया।
यह कार्रवाई लगातार क्षेत्र में कोयला तस्करी की बढ़ती शिकायतों के बाद की गई। एसडीओ श्रीकांत यशवंत बिसपुते और एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना पुलिस ने यह छापेमारी की।

तस्कर मौके से फरार, पुलिस ने पांच बाइक और कोयला जब्त किया
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को देखते ही सभी तस्कर मौके से भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने मौके से पांच मोटरसाइकिल और कई टन अवैध कोयला जब्त किया। सभी वाहनों को मुफस्सिल थाना परिसर में लाया गया है, जहां आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तस्करी गिरोह के सदस्यों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अवैध खनन रोकने के लिए लगातार निगरानी
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और तस्करी में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में पुलिस की निगरानी और छापेमारी अभियान लगातार जारी है ताकि अवैध कोयला कारोबार पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।

पुलिस का संदेश: “अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”
गिरिडीह पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें, ताकि प्रशासन समय पर कार्रवाई कर सके।
	    	
                                









                

