पीरटांड़ के छछन्दो में सुबह साढ़े 6 बजे रांची जा रही मां तारा बस संख्या का शीशा हवा की तेज दबाव के कारण अचानक टूट कर बिखर गया।जिससे तीन लोग घायल हो गए।टूटे शीशे की चोट से बस चालक , उपचालक समेत चालक के पीछे केबिन में बैठी एक महिला भी बुरी तरह जख्मी हो गई। चालक के घुटने एवं हाथ उपचालक के हाथ तथा केबिन में बैठी महिला की चेहरे में टूटे कांच का टुकड़ा घुसने घुस गया। बस में यात्रियों संग रांची जा रहे सदर प्रखंड सह सेंट्रल जेल गिरिडीह के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ एल एन दास ने अपनी मानवता का मिसाल पेश करते हुए अपने बैग में रखे फर्स्ट एड किट से सभी जख्मी व्यक्तियों को कांच निकाल कर इलाज किए एवं राहत पहुंचाया।

Giridih to Ranchi Bus Accident
घटना के वक्त गाड़ी काफी तेज चल रही थी। चालक जख्मी होने के बावजूद गाड़ी को नियंत्रित कर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। चालक की सूझबूझ के कारण एक बड़ी घटना घटने से बच गई। बस में करीब चालीस यात्री सवार थे।












