मनदरामो पंचायत के कुम्भाटांड़ गांव में विवाद ने लिया उग्र रूप
गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के कुम्भाटांड़ गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर हुई हिं,सक झड़प में एक बुजुर्ग की मौ,त हो गई। मृ,तक की पहचान 65 वर्षीय जुमन मियां के रूप में की गई है। यह घटना उस समय हुई जब गांव के दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहा भूमि विवाद अचानक हिं,सक रूप ले लिया।
सूत्रों के अनुसार, तिलक पासवान और जुमन मियां के परिवारों के बीच जमीन के एक टुकड़े पर निर्माण कार्य को लेकर विवाद था। मंगलवार देर शाम जब एक पक्ष निर्माण रोकने पहुंचा तो दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथि,यारों से हमला शुरू हो गया।
पुलिस जांच में जुटी, मृ,तक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में
झगड़े में दोनों पक्षों के छह से अधिक लोग घायल हुए। वहीं, गंभीर रूप से घायल जुमन मियां को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मौ,त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने मंगलवार देर रात सदर अस्पताल पहुंचकर पंचनामा दर्ज किया, और बुधवार सुबह श,व का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
गांव में तनाव, पुलिस की सख्त निगरानी
घटना के बाद पूरे गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।