बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस वालों पर चला प्रशासन का डंडा
उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार एवं यातायात प्रभारी दुगनो टोप्पो के नेतृत्व में मंगलवार को मुफ़स्सिल थाना के पास एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान दोपहर 3 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चला, जिसमें दर्जनों वाहनों की जांच की गई।
अभियान के दौरान ब्लैक स्पॉट, प्रेशर हॉर्न और मल्टी हॉर्न का प्रयोग करने वाले वाहनों पर ऑन-स्पॉट जुर्माना लगाया गया। टीम ने वाहन चालकों को ध्वनि प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में भी जागरूक किया। जांच में हेलमेट, सीटबेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।

कई वाहनों पर कार्रवाई, लाखों का जुर्माना वसूला गया
जांच के दौरान 30 बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों से ₹1,000-₹1,000 का जुर्माना वसूला गया। वहीं, 12 टोटो चालकों को बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर पकड़ा गया, जिनसे ₹5,000-₹5,000 का जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा, एक ट्रैक्टर चालक को बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने के आरोप में पकड़ा गया।

स्कूल बसों की भी हुई जांच, मिली चेतावनी
अभियान के दौरान चार स्कूल बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र और चालक-परिचालक के दस्तावेजों की जांच की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय प्रबंधन या बस मालिक किसी प्रकार की लापरवाही करते पाए गए, तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का संदेश — सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा ध्वनि प्रदूषण से बचाव हेतु प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करें।