कोडरमा के तिलैया डैम स्थित उरवां में अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट शुरू हो चुका है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। पानी की सतह पर तैरता यह रेस्टोरेंट न केवल स्थानीय लोगों बल्कि दूर-दराज से आने वाले सैलानियों को भी एक अनोखा भोजन अनुभव दे रहा है। इसके साथ ही सैलानी यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए अपने ट्रिप को यादगार बना रहे हैं।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के अलावा, उरवां में पैडल बोट, मोटर बोट, क्रूज बोट और वॉटर स्पोर्ट्स जैसी कई गतिविधियों की व्यवस्था की गई है। यह जगह एडवेंचर और नेचर लवर्स दोनों के लिए रोमांचक अनुभव का केंद्र बन गई है। डैम की हरियाली और शांत वातावरण पिकनिक और फोटोग्राफी के लिए भी इसे आदर्श स्थल बनाता है।
जिला प्रशासन और झारखंड पर्यटन विकास निगम ने इन सुविधाओं के माध्यम से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने का लक्ष्य रखा है। तिलैया डैम का यह नया रूप न केवल झारखंड बल्कि आसपास के राज्यों के पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा और कोडरमा को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करेगा।