क्या फिर से एसटी सूची में शामिल होगा कुर्मी समाज?
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड स्थित पारसनाथ रेलवे स्टेशन शनिवार को कुड़मी समाज के आंदोलन से पूरी तरह ठप हो गया। समाज के सैकड़ों लोग ढोल-नगाड़ों के साथ रेलवे ट्रैक पर उतर आए और एसटी सूची में पुनः शामिल करने तथा कुर्माली भाषा को आठवीं अनुसूची में मान्यता देने की मांग को लेकर रेलवे लाइन जाम कर दिया।
आंदोलनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने कुर्मी जाति को धोखे से अनुसूचित जनजाति सूची से बाहर कर दिया है। उनका साफ कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

Parasnath Railway Station
इस विरोध-प्रदर्शन का सीधा असर रेलवे परिचालन पर पड़ा। नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस और रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रास्ते में रोक दी गईं। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हालात को संभालने के लिए प्रशासन और रेलवे अधिकारी मौके पर डटे रहे, लेकिन आंदोलनकारी अपने रुख से पीछे हटने को तैयार नहीं दिखे। महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी ने इस आंदोलन को और व्यापक बना दिया।

Kurmi Jati Andolan
फिलहाल स्टेशन परिसर में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। प्रशासन लगातार आंदोलनकारियों से संवाद स्थापित कर समाधान खोजने की कोशिश कर रहा है।