गिरिडीह: पचंबा बरतर काली मंडा रोड निवासी शंकर प्रसाद साहू की विवाहिता पुत्री रानी कुमारी का श,व कोलकाता स्थित उसके अस्थायी ससुराल में फांसी के फंदे से झूलता मिला। मंगलवार को घटना की जानकारी मिलने पर मायके के लोग कोलकाता पहुंचे और बुधवार सुबह श:व को लेकर पचंबा पहुंचे, जहां परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए ह:त्या का आरोप लगाया है। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने मृतका के पति अमरेंद्र साहू की पिटाई भी कर दी। बताया गया कि रानी कुमारी की शादी करीब एक वर्ष पूर्व मिर्जागंज निवासी अमरेंद्र साहू से हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद वह पति संग कोलकाता में रहने लगी।
परिजनों के अनुसार शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ महीनों बाद ससुराल वाले दहेज में पैसे और जेवर की मांग करने लगे। रानी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। परिजनों का आरोप है कि लगातार प्रताड़ना के बाद उनकी बेटी की ह:त्या कर उसे आत्मह;त्या का रूप देने की कोशिश की गई।
घटना के बाद रानी के मायके वालों ने कोलकाता के वीआईपी नगर थाने में पति और अन्य ससुरालजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और ह:त्या का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं मृतका के गांव और मायके में मातम पसरा हुआ है।